"अपनी जीत सूनिश्चित करें" इन्द्र अरोड़ा, मोटीवेशनल स्पीकर द्वारा लिखी एक हिन्दी प्रेरक ई-बुक है । ये उन लोगों के लिए एक आशा की किरण है जिनको लगता है कि अब जीवन में कुछ नहीं बचा; सब कुछ समाप्त हो गया है । इससे पहले इन्द्र अरोड़ा की पहली प्रेरक ई-बुक "From Chaos to Rose" इंगलिश में इसी साल मई के अंत में प्रकाशित हुई थी । मात्र तीन माह में अपनी दूसरी ई-बुक जारी कर इन्द्र अरोड़ा कोरोना काल में लोगों की प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं ।
अपनी दूसरी ई-बुक हिन्दी में जारी करने के पीछे का कारण बताते हुए लेखक का कहना है कि हिन्दी में बात देश के अधिकतम लोगों तक पहुंचाई जा सकती है । जैसा कि वर्तमान समय में कोविड-19 ने अपनी जड़े हर जगह फैलाई हुई हैं । निराशा हर व्यक्ति पर हावी होने की चेष्टा कर रही है । निराशा के इस समय में यह पुस्तक लोगों के लिए एक वरदान से कम साबित न होगी ।
यह पुस्तक समर्पित है हर उस व्यक्ति को जो कि सपनें तो देखता है, परन्तु साकार करना नहीं जानता ।
लेखक को विश्वाश है कि ये ई-बुक देश के कोने-कोने में लोगों में नयी ऊर्जा का संचार करेगी । इस पुस्तक का मूल्य कम से कम रखा गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग पुस्तक को पढ़ कर लाभांवित हो सकें ।