नववर्ष से घर-घर गैस पाइपलाइन पहुंचाने का काम होगा शुरु

 


गेल कंपनी अगले महीने से घर-घर पाश्च्युराइड नेचुरल गैस (पीएनजी) पहुंचाने के लिए पाइपलाइन डालने का काम शुरू कर देगी। अगले छह महीने के भीतर दून के पांच हजार घरों में पीएनजी पहुंचाई जाएगी।


कंपनी 1532 करोड़ से आठ साल में तीन लाख घरों को पीएनजी की सुविधा देगी। कंपनी ने दो एजेंसियों के जरिये इसके कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा कंपनी मार्च तक पांच सीएनजी स्टेशन भी खोलेगी। 


शुक्रवार को सुभाषनगर स्थित दून एक्सप्रेस बिजनेस पार्क स्थित कार्यालय में गेल गैस लि. के जीएम मार्केटिंग वी गौतम ने बताया कि मोथरोवाला, बंजारावाला, सरस्वती विहार, दीपनगर, देहराखास, निरंजनपुर, वसंत विहार, इंदिरा नगर क्षेत्र में पीएनजी का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। एक महीने में स्टील और एमडीपीई पाइपलाइन नेटवर्क का काम शुरू हो जाएगा।


मार्च तक सीएनजी के पांच रिटेल आउटलेट और स्टेशन बनाए जाएंगे। छह महीने में पांच हजार घरों में पीएनजी सप्लाई शुरू हो जाएगी। बताया कि दून में 3088 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को पीएनजी के जरिये कवर किया जाएगा। जिसमें शहर के साथ ही डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता, कालसी, त्यूणी और विकासनगर क्षेत्र शामिल होंगे।


आठ साल में 50 सीएनजी स्टेशन बनाने के साथ ही तीन लाख घरों को पीएनजी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उप महाप्रबंधक मनीष गोयल ने बताया कि ऑटो एवं निजी वाहनों के लिए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। जबकि पीएनजी कनेक्शन के लिए शक्ति कंसल्टिंग और योगमाया एजेंसी के जरिये घर-घर जाकर कनेक्शन के लिए संपर्क शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि मसूरी में भी सीएनजी और पीएनजी पहुंचाई जाएगी। 

उप महाप्रबंधक मनीष गोयल ने बताया कि शुरुआत में प्लांट से लाकर डीसीयू (डी कंप्रेशन यूनिट) से घरों की पाइपलाइन में गैस डाली जाएगी। बाद में पूरा सैटअप होने के बाद सीधे पाइपलाइन के जरिये पीएनजी की सप्लाई की जाएगी। 


एलपीजी की तुलना में पीएनजी से होगी 10 प्रतिशत बचत 


उप महाप्रबंधक मनीष गोयल ने दावा किया कि एलपीजी की तुलना में पीएनजी से 10 प्रतिशत बचत होगी। कनेक्शन लेने पर शुरुआत में चार से पांच हजार रुपये देने होंगे। दो महीने में एक बार बिल आया करेगा।