इंडियन आइडल 11के कॉंटेस्टंट ने इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म के लिए गाया गाना


सिंगिंग रिएलिटी शो  'इंडियन आइडल' इन दिनों छाया हुआ है. इस शो को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आई है.  


दरअसल, 'इंडियन आइडल 11'  के प्रतिभागी सनी हिंदुस्तानी को बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'द बॉडी' में एक गीत को गाने के लिए चुना गया था. सनी हिंदुस्तानी ने फिल्म के गाने 'रोम रोम' को अपनी आवाज दी है. उनका यह गाना खूब पंसद भी किया जा रहा है.