सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) एग्ज़ाम पैटर्न 2019

सीबीएसई सीटेट एग्जाम 8 दिसंबर को, यहां जान लें एग्जाम पैटर्न www.ctet.nic.in



CBSE CTET 2019 Exam Pattern: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) यानी कि सीटेट एग्जाम एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गया है.


8 दिसंबर को आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं.



नई दिल्ली. CBSE CTET 2019 Exam Pattern:सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE), सीबीएसई की तरफ से सीटेट यानी कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) एग्जाम 8 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में लगभग 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. सीटेट एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए अर्ह होते हैं. सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम का सर्टिफिकेट 9 वर्षों के लिए वैलिड रहता है. अगर कोई अभ्यर्थी इन 9 वर्षों के दौरान केंद्रीय विद्याल में शिक्षक पदों पर नियुक्त नहीं होता है तो उसे फिर से टीईटी का एग्जाम देना पड़ता है.



सीबीएसई सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर चुका है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है. वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइटwww.ctet.nic.inपर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.



सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा एक आईटी प्रूफ भी लेकर आना होगा. क्योंकि बिना आईडी प्रूफ के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा उन अभ्यर्थियों को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जो देर से पहुंचेंगे.