पिथौरागढ़ उपचुनाव सीट भाजपा के पाले में


पिथौरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार चंद्रा पंत ने कांग्रेस उम्मीदवार अंजू लुंठी को 3000 से अधिक वोटों से हरा कर इलेक्शन जीत लिया ।   28 नवंबर को हुई मतगणना में चंद्रा पंत को कुल 26086 वोट प्राप्त हुए, जबकि दूसरे नंबर पर कॉंग्रेस की उम्मीदवार अंजू लुंठी को कुल 22819 वोट मिले  ।  तीसरे नंबर पर सपा उम्मीदवार मनोज कुमार भट्ट रहे  ।


सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़ उप चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार की जीत पर चंद्रा पंत को बधाई दी और पिथौरागढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया ।