दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू:


दिल्ली के निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिला के लिए प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके तहत नर्सरी, केजी व पहली कक्षाओं में शुक्रवार से आवेदन किए जा सकेंगे। स्कूल गुरुवार शाम तक दाखिला के मानदंड अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षाओं में दाखिला शिक्षा निदेशालय के निर्देशों पर होता है। निदेशालय प्रत्येक वर्ष दाखिला प्रक्रिया कार्यक्रम जारी करने के साथ ही स्कूलों व अभिभावकों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी करता 
पिछले साल की तरह इस वर्ष भी निदेशालय ने ऊपरी आयु सीमा निर्धारित की है।  


नर्सरी के लिए 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास 1 के लिए 5 से 6 साल उम्र (31 मार्च 2020) की आयु सीमा तय की है।
नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। 10 जनवरी को छात्रों के आवेदन का आंकड़ा स्कूल जारी करेंगे। 16 मार्च को नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
विभाग, सभी निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी श्रेणी के छात्रों का कम्प्यूटर के माध्यम से ड्रॉ आयोजित करेगा। वहीं डीओई ने यह भी कहा है कि स्कूल दाखिले के वक्त अभिभावकों से कैपिटेशन फीस और डोनेशन फीस के तौर पर एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।
दाखिले के समय इनमें से एक डॉक्यूमेंट्स साथ रखें
'  बच्चे के अभिभावक के नाम जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड
'  बच्चे या माता-पिता के नाम जारी मूल निवास प्रमाणपत्र
'  अभिभावकों के नाम जारी मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड 
'  अभिभावकों के नाम वाला बिजली-पानी-टेलीफोन का बिल या पासपोर्ट