देहरादून रेलवे स्टेशन से आज से 7 फरवरी 2020 तक नही होगा गाड़ियों का संचालन । रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण व विस्तारीकरण के चलते यह कदम उठाया गया है । तीन माह तक देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली समस्त गाड़ियों रद्द कर दी गई हैं ।
नंदा देवी और देहरादून शताब्दी आज से 24 दिसंबर तक हर्रा वाला रेलवे स्टेशन संचालित होंगी तथा 25 दिसंबर से 7 फरवरी तक ये गाड़ियाँ हरिद्वार रेलवे स्टेशन से जाएंगी व आयेंगी ।
हावड़ा एक्सप्रेस 24 दिसंबर तक दोई वाला तक आयेगी तथा 25 दिसंबर से 7 फरवरी तक यह गाड़ी भी हरिद्वार से संचालित होगी ।
मदुरई एक्सप्रेस का संचालन सहारनपुर तक होगा ।
देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली बाकी गाड़ियाँ लगभग कैंसल रहेंगी ।
आज से 7 फरवरी तक देहरादून रेलवे स्टेशन हुआ गाड़ियों के लिए बन्द